भारत सरकार ने सोमवार को 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया, जिनमें शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सभी पर आरोप है कि ये चैनल भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे थे। यह एक्शन गृह मंत्रालय की सिफारिश पर लिया गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक भी हुई। साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले के शिकार टूरिस्टों को श्रद्धांजलि भी दी गई। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 15 आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की है। साथ ही सीमा पर फायरिंग जारी है।