दहशत में पाकिस्तान
PoK में इमरजेंसी घोषित, हेल्थ वर्कर्स की छुट्टियां रद्द।
पहलगाम हमले के बाद दहशत में पाकिस्तान, PoK में इमरजेंसी घोषित, हेल्थ वर्कर्स की छुट्टियां रद्द।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड में है।
सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर रहे हैं और बड़े स्तर पर घेराबंदी अभियान चला रहे हैं।
भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
घबराए पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में इमरजेंसी आदेश लागू कर दिए हैं।
भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान को बड़े सैन्य ऑपरेशन का डर सताने लगा है।
हालात से निपटने के लिए PoK प्रशासन ने आपातकालीन प्रतिबंध लगाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां और तबादले तत्काल प्रभाव से रोक दिए हैं।
25 अप्रैल को झेलम वैली के स्वास्थ्य निदेशालय ने एक आदेश जारी कर सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को अपनी ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से तैनात रहने का निर्देश दिया है।
साथ ही, सरकारी वाहनों के निजी उपयोग पर भी रोक लगा दी गई है।वायरल