MPNEWSCAST
कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। जहा भीषण गर्मी के बीच अस्पताल में भर्ती मरीजो का गर्मी से बुरा हाल हैं । हालात ये हैं कि न तो कूलर और न ही पंखे चल रहे हैं। भीषण गर्मी में जहां आम आदमी परेशान है, वहीं रीठी के इस सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी चरम पर है। अस्पताल में बिजली बंद होने के कारण कूलर और पंखे बंद हो जाते है। जिससे मरीजों को गर्मी में तड़पना पड़ रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिला और नवजात शिशुओं को होती है ।
जबकि अस्पताल में एक बड़ा जनरेटर भी लगा हुआ है जो सिर्फ शो पीस बन कर रह गया है,,। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार अस्पताल मैं जनरेटर होने के बावजूद भी सिर्फ कागजों में भारीभरकम बिल लगाकर इनवर्टर भी खरीदे गए थे । लेकिन एक भी इनवर्टर नजर नहीं आ रहे।
अब सवाल यह है जनरेटर होने के बावजूद इनवर्टर क्यों खरीदे गए,। यदि उच्च अधिकारी से ऐसे बिलों और सामग्री की सही से जांच करवाई जाए तो भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी खुद में खुद सामने आ जाएंगे ।
बाइट,,1,2,
हरिशंकर बेन