*लोकेशन खमरा जिला छिंदवाड़ा एमपी*
*ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा एमपी*
*”पक्षियों के लिए जलपात्र की पहल:*
*खमरा न्यूज़*:-आदिवासी विकासखंड बिछुआ ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरा में श्री कमलकांतसिंह वर्मा जी उच्च श्रेणी शिक्षक के मार्गदर्शन और स्काउट गाइड प्रभारी श्री तिवारी सर के नेतृत्व में स्काउट गाइड के छात्रों और समस्त शिक्षकगण ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए जलपात्र रखे। इस पहल का उद्देश्य पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया।”
Save Nature🌎 Bright Future🙂🌳🌳🌴🌴🌱🌱🪺🌻🌼🌍