रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
उमरियापान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महनेर में ताला तोड़कर की गई लाखों की चोरी में पुलिस ने आखिरकार घटना के महज 72 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पकड़े गए चोर ने चोरी के माल को चोर के निर्माणधीन मकान से बरामद किया।
ग्राम महनेर निवासी हरभजन काछी पिता राम गोपाल काछी उम्र 70 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, कि उसके घर का ताला तोडकर अज्ञात चोर ने कमरे में रखे जेवर सोने की पंचाली, पेन्डल, अंगूठी, झुमकी, सोने की चेन, चांदी की पायल दो जोडी, चांदी के सिक्के व नगदी रुपये चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर उमरियापान पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(4), 305A B.N.S. क
घटना प्रकाश में आते ही उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रजंन के दिशा निर्देशन, अति.पु. अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में तत्काल थाना उमरियापान पुलिस ने अज्ञात आरोपी व चोरी गये समान की तलाश शुरू की।
घर के पीछे छिपा रखा था चोरी का सामान
तलाशी के दौरान ग्राम महनेर से संदेह के आधार पर प्रिंस उर्फ विक्की तिवारी पिता राजेश उर्फ रज्जू तिवारी उम्र 21 वर्ष से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने जुर्म स्वीकार करते हुये चोरी किए गए माल को अपने घर के पीछे बने निर्माणाधीन मकान में छिपकर रखना बताया। उक्त आरोपी से सोने चादी के जेवरात एवं नगदी 163400 रुपये कुल मशरुका 4 लाख 42 हजार 600 रुपये का जप्त किया गया। बाद आरोपी प्रिंस उर्फ विक्की तिवारी को गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया गया।
इनकी रही अहम भूमिका
कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी उप.नि. सिद्वार्थ राय, कार्य. सउनि. गया प्रसाद मंगोरे, कार्य.प्र.आर. आशीष झारिया, कार्य.प्र.आर. अजय सिंह, आर. योगेश पटेल, आर. जगन्नाथ भट्टे, आर. मनोज कुम्हरे आर. रोहित झारिया, आर. अनिल पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।