सिलौंडी में मनेरगा के मजदूरी नहीं आने के कारण मजदूर वर्ग को परिवार के पालन पोषण में परेशानी हो रही है ।
महिला मजदूरों ने ग्राम पंचायत सरपंच पंचों बाई और उपसरपंच राहुल राय को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मजदूरी देने की माग की है । रामबाई,गोमती चौधरी,प्रमोद साहू ,मोहन मिश्रा ,रश्मि कोल, शिवकमारी चौधरी ने बताया कि हमने जनवरी 2025 में सूखा नाला संतोष साहू के खेत के पास में लगातार तीन से चार सप्ताह कार्य किया है जिसकी अभी तक भुगतान नहीं हुआ ।
सरपंच जी और उपसरपंच जी ने बताया कि मजदूरी का भुगतान भोपाल स्तर से होता है । हम लोग लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क में है ।हमारा प्रयास हैं कि सभी मजदूरों को जल्द से जल्द पूरा पैसा मिल जाए ।