मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है।
बांदकपुर से दर्शन कर लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर जिले के भीटा फुलर गांव का परिवार बांदकपुर से जटाशंकर धाम के दर्शन कर लौट रहा था। लौटते समय महादेव घाट के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में 15 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या 6 और घायलों की संख्या 7 बताई जा रही है।
घायलों की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन पहुंचा। घायलों को पहले दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जबेरा अस्पताल में भेजा गया।
प्रशासन मौके पर, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ गंधर्व, वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव और पुलिस मौके पर पहुंचे। प्रशासन की मदद से सभी घायलों को दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
कलेक्टर और एसपी पहुंचे घटनास्थल पर
दमोह के एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की और परिजनों से बातचीत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुल बना है। इस पुल के एप्रोच रोड पर जैसे ही बोलेरो पहुंची, वह तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी।