कालापीपल(बबलू जायसवाल)
कृषि उपज मंडी समिति कालापीपल में हम्माल तुलावती संघ द्वारा आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए बताया जाता है,व्यापारी द्वारा तोल डायरी में बोरे कम लिखने एवं ई मण्डी होने पर व्यापारी द्वारा बोरे मे तुलावटी से झडती मांगने को लेकर कई दिनों से व्यापारियों और हम्मालो के बीच मामला गरमाता जा रहा है,हम्माल तुलावटी संघ कालापीपल जिला शाजापुर द्वारा जो माल मण्डी में तोला जाता है वही तोल डायरी में व्यापारियो द्वारा लिखा जाता है,जो माल मण्डी में निलामी के बाद व्यापारियो के गोदामों पर जाता है,वह माल तुलाण्टी डायरी में नहीं लिखा जाता है।घोष विक्रय की गई उपज का तोल मण्डी प्रांगण में ही होना चाहिए,ऐसी कई समस्याओं को लेकर हम्माल तुलावती संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर मंडी सचिव से लेकर सभी उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर सूचित किया जा चुका है,जिसके अंतर्गत तहसीलदार द्वारा मौखिक आदेश जारी कर कहा गया था,कि सोमवार के बाद से माल मण्डी से बहार नहीं जायेगा,लेकिन उसके बाद भी व्यापारी नहीं माने व मंडी सचिव द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है,जिसके कारण आज भी माल व्यापारी निजी गोदामों पर तुलवा रहे है। जब तक हमारा निकाकरण नहीं होगा,तो हम तुलावटी संध कार्य करने में असमर्थ रहेंगे व दिनांक 22-04-2025 से भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं,खबर लिखे जाने तक हम्माल/तुलावटी संघ व अधिकारियों के बीच कोई बात नहीं हुई,वही हम्माल तुलावटीओ का कहना है जब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं होगा,हमारी भूख हड़ताल चालू रहेगी