रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मप्र शासन के गाँव चलो अभियान के अन्तर्गत आमजन में साफ सफाई स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से सोमवार को प्रातः 9 बजे वार्ड क्र.8 नर्मदापुरम के पोस्ट आफिस घाट पर पूर्व पार्षद जितू तिवारी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता पियूष शर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता विलास नीले ने बताया कि इस अवसर पर पूरे घाट स्थल एवं नर्मदा नदी किनारे फैले कचरे को नगरपालिका की टीम के सहयोग से साफ सुथरा किया गया। इस अवसर कोठी बाजार क्षेत्र के गणमान्यजन, युवाओं एवं समाजसेवी लोगों ने स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। भाजपा नेता पीयूष शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा गांव चलो अभियान के अंतर्गत आमजन में साफ सफाई स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से इस प्रकार के स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। निश्चित इससे नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न होगी और वह अपने आसपास के क्षेत्र नदी तालाब को स्वच्छ रखने में सहायक होंगे।