रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ स्टेशन के पीछे शुक्रवार की सुबह खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने जानकारी देते हुये बताया की साउथ स्टेशन से कुछ ही दूरी पर खून से सना शव बरामद हुआ है। जहाँ पर हमारे दवारा घटना स्थल को सील किया गया
और आस पास के क्षेत्र की बारिकी से जांच की गई। शव को भी देखा गया।डॉग स्कॉट की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। स्कॉट की टीम दवारा जांच कर रेलवे ट्रैक के पास का इण्डिगेशन दिया गया है।
जहाँ पर ब्लड के कुछ निसान मिले है।घटना स्थल से प्रथम दृष्टव्या जो भी तात्कालिक जांच हो सकती है हमारे दवारा की गई। बाकी की जानकारी मर्ग कायम की कार्यवाही के बाद ही मामले की पुस्टि हो पायेगी।