जय जिनेन्द्र…
आज महावीर जयंती एवं परम श्रद्धेय मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के 38वें दीक्षा दिवस कार्यक्रम के पावन अवसर पर भोपाल में आयोजित ‘प्रभु महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव’ में सहभागिता कर धर्मलाभ लिया तथा भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
जैन तीर्थंकरों ने सदैव ही सत्य एवं अहिंसा के दर्शन के माध्यम से समाज को दिशा दिखाने का कार्य किया है। मध्यप्रदेश सरकार भी ‘वंचितों, गरीबों एवं पीड़ितों के प्रति करूणा और सेवा की भावना’ जैसी भगवान महावीर की शिक्षाओं को केंद्र में रखकर कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
आज महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्म को समृद्ध बनाने वाले परम श्रद्धेय मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज सहित कई पूज्य जैन मुनिजनों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।