*नरसिंहपुर राजकुमार दुबे*
– नरसिंहपुर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मरीज का भेष बनाकर इंदौर शहर से लाखों की कीमत की दो एक्सरे मशीन चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया बताया जा की नरसिंहपुर स्टेशनगंज थाना अंतर्गत टीबी. विभाग में डिजिटल मशीन से एक्स रे करने का काम ठेके पर रखा गया है जिसमें 2 पोर्टेबल एक्स रे मशीन, एलजी कंपनी की बैटरी, एक्स रे डिटेक्टर, एलजी के कन्ट्रोलर बॉक्स, 2 लेपटॉप सहित करीबन 42 लाख रूपये की लागत की एक्स रे मशीन किराये पर चल रही थी इन्ही के साथ काम करने वाला प्रकाश पिता सावा सिंह मावी निवासी उतावा, जिला धार निवासी यहां से दोनो मशीन चुरा कर ले गया था
जिसकी शिकायत नरसिंहपुर स्टेशन थाना अंतर्गत दर्ज कराई थी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर
पुलिस टीम को इंदौर रवाना किया गया एवं आरोपी तक पहुचने के लिये नरसिंहपुर पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को मरीज का भेष बनाकर आरोपी के पास भेजा गया जिससे किसी प्रकार का शक न हो सके मोके पर आरोपी प्रकाश मावी को गिफ्तार करने में पुलिस सफल हुई ।
बाइट- संदीप भूरिया एडिशनल एसपी नरसिंहपुर