छिन्दवाड़ा शासन के निर्देशानुसार 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित किये जाने वाले पोषण पखवाड़ा के संबंध में गतिविधियों का आयोजन जिला एवं परियोजना स्तर से किया जाना है, इसके अंतर्गत व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए पोषण अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके लिये पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे जीवन के प्रथम 1000 दिवस केंद्रित गतिविधियों पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार, सीएमएम समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन सामुदायिक जागरूकता और पोषण संवेदनशील कार्यक्रम आंगनवाडी केन्द्रों में वर्षा जल संरक्षण गतिविधि, सतत खाद्य प्रणाली को बढ़ावा देना, सुरक्षित पेयजल और डब्ल्यूएएसएच प्रथाओं का प्रचार-प्रसार, डायरिया प्रबंधन, एनीमिया निवारण और बाल स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़ी गतिविधियां, पोषण से संबंधित योजनाओं की जमीनी स्तर पर प्रभावी निगरानी, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सत्रों का आयोजन/गतिविधियां आदि किये जाने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हेमन्त छेकर व्दारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*