कटनी।। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में बुधवार 2 अप्रैल को पेश कर दिया गया है. वक्फ बिल के सदन में पेश होने के बाद नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. वक्फ संशोधन विधेयक पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य और युवा नेता दिलराज अमर सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता श्री सिंह ने कहा है कि ” वक्फ संशोधन विधेयक बहुत सोच-समझकर लाया गया है. यह किसी के खिलाफ नहीं है. बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इससे संतुष्ट हैं. “दिलराज अमर सिंह भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत किया है।