*ज्ञानेंद्र इंदौरकर छिंदवाड़ा
*शुभम साहू को साहू समाज बिछुआ ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया*
खमरा न्यूज़
आदिवासी विकासखंड बिछुआ ब्लाक के खमरा के शुभम साहू को साहू समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम अपनी रसोई में रखा गया जिसमे जिले के सभी लोगो का मान सम्मान कार्यक्रम रखा गया
जिसमे बिछुआ ब्लॉक के समाज कल्याण हेतु शुभम् साहू खमरा को साहू समाज ब्लॉक अध्यक्ष बिछुआ के पद पर मनोनीत किया गया
शुभम् साहू को ब्लॉक अध्यक्ष बिछुआ बनाये जाने पर सभी से बधाई मिली जिसमे नरेश साहू, सुरेंद्र साहू मोया ,अरुण साहू उल्हावाडी ,वीरेंद्र साहू पाथरी, राकेश साहू डोला, अटल साहू पिपरिया ,रामकुमार साहू खमरिया, हेमराज साहू खमरा एवं समस्त पत्रकार एवं सभी ब्लॉक वासियों ने बधाई दी