रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्राचीन जल स्रोतों का रखरखाव कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। जिला प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा समाधि स्थल पर कलेक्टर सोनिया मीना, जिंप सीईओ एसएस रावत, एसडीएम नीता कोरी, सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत और नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर ग्रीष्मकालीन ऋतु को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ का भी उद्याटन किया गया। कलेक्टर सोनिया मीना और नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा समाधि स्थल पर स्थित प्राचीन कुंए की पुताई कर जलस्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया गया। समाधि के महंत डॉ साहब ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। उनकी पेयजल परेशानी को दूर करने के लिए यह प्याऊ का शुभारंभ कलेक्टर एवं नपाध्यक्ष द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, विधायक प्रतिनिध महेंद्र यादव, भाजपा नेता हंस राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, विकास नारोलिया, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत सहित नगरपालिका के उपयंत्री, पार्षदगण और पार्षदप्रतिनिधि उपस्थित थे।