कालापीपल रेलवे स्टेशन की बिजली गुल:-यात्रियों को हुई भारी परेशानी..!
कालापीपल(बबलू जायसवाल) कालापीपल रेलवे स्टेशन सहित आस-पास के तीन रेलवे प्लेटफार्म एवं रेलवे कालोनियों की बिजली गुरुवार को अचानक गुल हो गई,इस अचानक बिजली कट होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा,बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे पर लग-भग 10 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है,जिसके कारण बिजली काटी गई है।वहीं,रेलवे विभाग का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा रेलवे की जमीन के समीप पोल लगाने का काम किया जा रहा था,जिसकी अनुमति रेलवे से नहीं मिली थी।इसी के चलते जबड़ी,कालापीपल,पार्वतीनगर के प्लेटफार्म एवं रेलवे कॉलोनी की बिजली शाम लग-भग 6 बजे से काटी गई है।यात्रियों को इस अचानक बिजली कट के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा,सुत्रो से इस मामले में दोनों विभागों के अधिकारियों में बहस होने की जानकारी भी मिली है।यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।