रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिले के करीब 229 माध्यमिक शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। इस गंभीर विषय को लेकर शासकीय शिक्षक संगठन मध्यप्रदेश के संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे द्वारा अनेक कर्मचारी के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आयुक्त नर्मदापुरम , कलेक्टर ,संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला कोषाधिकारी के नाम सौंपा गया है। जिसमें अवगत कराया गया है कि माखन नगर ब्लॉक की शालाओं में सेवारत 229 माध्यमिक शिक्षकों को माह फरवरी 2025 का वेतन आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है। इसके विपरीत सभी ब्लॉकों में होली त्यौहार के पूर्व भुगतान किया जा चुका है। विकासखंड कार्यालय(शिक्षा) माखन नगर एवं जिला कोषालय अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा भुगतान वित्त विभाग के आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या उत्पन्न होना बताया जा रहा है। शासकीय शिक्षक संगठन मध्य प्रदेश के संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे ने वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह करते हुए बताया कि कर्मचारियों को त्योहार के पूर्व वेतन न मिलने के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश कर्मचारियों के द्वारा कर्ज लेकर हाउस लोन की किस्त अदा की गई, त्यौहार हर्षोल्लास से नहीं बना पाए और भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः माह फरवरी 2025 का वेतन शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया गया है। जिससे माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो सके और वह अपना शिक्षण कार्य शांति पूर्ण संपादन कर सके।