दिनांक 13 /03/2025 दिन गुरूवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक बटका खापा का रेस्ट हाउस में संपन्न हुई जिस पर आने वाले आगामी 2027 के पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई और हर्रई विकास खंड कि गंभीर विषयों को लेकर चर्चा किया गया जो की आए दिन किसान मजदूर के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर ,महंगाई को लेकर ,और यहां की शासन प्रशासन व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया आगामी 15 अप्रैल को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष भाई देवरावेनभलावी के नेतृत्व में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा किसान आंदोलन छिंदवाड़ा जिले में रखने पर चर्चा की गई ,एवं हर जनपद पंचायत हर पंचायत पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य पर चर्चा भी किया गया इस बैठक में सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे ब्लॉक अध्यक्ष सुमर लाल ककोडिया जनपद सदस्य ओझलढाना संदीप इनवाती जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा मोजूद रहे बटका खापा में जो विवादित जमीन सुर्खियों पर काफी दिन से बनी हुई है शासकीय भूमि पर कब्जा करने बाला हरगोविंद साहू जोकि बांका पंचायत में अपनी सभी योजनाओं का लाभ उठते हैं और वहीं पर उनका रहना रहता है लेकिन अपनी पंचायत बांका से दूर बटकखापा पर किए भूमि कब्जा पर कर रहे हैं आलीशान बंगले का निर्माण कार्य हालांकि जहां पर निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां पर और दूसरा व्यक्ति का कब्जा हुआ करता था अहमद खान का कब्जा शासकीय भूमि पर कब्जा था डरा धमका चमका कर कब्जा वाली जमीन को छीन लिया गया और आलीशान बंगले का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया आपको बता दिया जा रहा है कि अहमद खान जो है वह एक गरीब मुस्लिम परिवार से हैं ना ही उनके पास जमीन है ना जा जात है ना कोई प्रॉपर्टी है ना कोई बिजनेस है इसी बात का फायदा उठाकर कब्जाधारी हरगोविंद साहू ने कब्जा की जमीन को छीन लिया गया ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*