रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदांचल के गौरव प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के सुपुत्र मध्यप्रदेश पुलिस में स्पेशल डीजी (रेल) पुलिस महानिदेशक मनीष शंकर शर्मा (IPS) का ह्रदय गति रुक जाने से दिल्ली के हॉस्पिटल में दुखद निधन की खबर सोमवार सुबह नर्मदापुरम जिले वासियों को मिलने पर शोक लहर छा गई, सभी इस दुखद घटना से अचंभित होकर शोकाकुल हो उठे। जिनकी अंतिम शोभायात्रा पुलिस बैंड के साथ राजकीय सम्मान सहित उनके निज निवास भोपाल से भदभदा (मुक्तिधाम) करुणाधाम पहुंची, जहां उनके बड़े बेटे ने विधि विधान से पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दुखद घटना की जानकारी पर नर्मदापुरम जिले से बड़ी संख्या में शुभचिंतक, परिचित, सामाजिक बंधुओ, पत्रकारों ने भदभदा पहुंचकर नर्मदांचल के गौरव आईपीएस मनीष शंकर शर्मा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।अवगत हो कि आईपीएस मनीष शंकर शर्मा एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने प्रशासनिक सेवाकाल में देश और प्रदेश के लिए अनुकरणीय योगदान दिया है। श्री शर्मा लगभग 57 वर्ष के थे। आईपीएस श्री शर्मा 1992 बैच के अधिकारी थे। वे संयुक्त राष्ट मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में भी पदस्थ रहे। जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। वे सुरक्षा निदेशक (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे। उन्हें अमेरिका के सैन डिएगो शहर में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और 20 जुलाई को हर साल ‘मनीष शंकर शर्मा दिवस’ के रूप मनाया जाता है । दिवंगत आईपीएस मनीष शंकर शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा के भतीजे थे। विधि शिक्षाविद अरुण शर्मा, पीयूष शर्मा और वैभव शर्मा के बड़े भाई थे। इस दुख की घड़ी में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित नर्मदापुरम से वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल, पंकज शुक्ला, मुकेश दुबे, बबली तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार सीमा कैथवास ने भोपाल पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सर्व विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि आईपीएस श्री शर्मा का निधन पुलिस सेवा, समाज और नर्मदाँचल के लिए बड़ी अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। श्री शर्मा के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, राजनेता,जनप्रतिनिधि, परिजनो, सामाजिक बंधुओ सहित नर्मदापुरम से गणमान्य लोगों ने शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।