कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को नवीन सभाकक्ष में आयोजित समय – सीमा की बैठक में लंबित पत्रों, जनसुनवाई और लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निराकरण और विभागीय कार्यों, शासकीय योजनाओं सहित सी.एम.हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर अधिकारियों को इनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रकरणों के निराकरण के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह बनें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत मौजूद रहे।
आयुष्मान कार्ड में लाएं गति
कलेक्टर श्री यादव ने बैठक मे जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की धीमी गति और लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करनें के निर्देश देते हुए सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को इस कार्य मंे गति लाने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त की समय-सीमा बैठक में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित करनें के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लगाए गए कैंपों के दौरान वाहन लाइसेंस के प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं करनें पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने शासकीय कन्या महाविद्यालय में वाहन लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए
जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, जिला पंजीयक पंकज कोरी, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा सहित सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।