पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन मे क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा थाना सौरिख जनपद कन्नौज पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभि0गण 1.छोटू उर्फ असुंल पुत्र सत्यप्रकाश वाथम निवासी ग्राम सरगौली थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज 2.संजय गुप्ता पुत्र लक्ष्मीनरायण गुप्ता निवासी ग्राम आलम शाह पुर्वा थाना सौरिख जनपद कन्नौज को चैकिंग के दौरान ग्राम आलम शाह की तरफ नहर के किनारे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद बैटरी व 01 ई-रिक्शा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 35 BNSS व 317(2) BNS पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता* –
1.छोटू उर्फ असुंल पुत्र सत्यप्रकाश वाथम निवासी ग्राम सरगौली थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
2.संजय गुप्ता पुत्र लक्ष्मीनरायण गुप्ता निवासी ग्राम आलम शाह पुर्वा थाना सौरिख जनपद कन्नौज
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1.SHO जयप्रकाश शर्मा
2.उ0नि0 चन्द्रभान सिंह
3.कां0 मनोज कुमार
थाना सौरिख जनपद कन्नौज