*नगर में बाल विवाह रोकने स्थानीय प्रशासन एवं महिला बाल विकास मुस्तैद, लोगो से की जागरूकता की अपील*
*आजादी के इतने दशक बीत जाने तथा बाल विवाह रोकने के सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद आज तक यह कुप्रथा समाज से पूर्ण रूप से खत्म नहीं हो पाई है, तथा अशिक्षा एवं इसके नुकसान से अनजान लोग आज भी बाल विवाह को बढ़ावा देते हैं, ऐसा ही मामला हाल ही में शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के एक गांव से सामने आया, जिसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर लगते ही तुरंत SDM के निर्देशन पर स्थानीय प्रशासन एवं महिला बाल विकास की
टीम संबंधित ग्राम पहुंची और परिजनों को समझाइए दी, जिसके संबंध में आज शुक्रवार शाम 7 बजे शाहनगर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी राजकुमारी सिंह द्वारा जानकारी देते हुए लोगों से जन जागरूकता की अपील की गई है, उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के सरकार के प्रयासों के सामने बाल विवाह एक महत्वपूर्ण चुनौती है, तथा यदि कही आपके आस पास बाल विवाह होता है तो तुरंत ही, इसकी जानकारी शाहनगर की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को दे*