उमरियापान:- शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में मंगलवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत,नृत्य,सामूहिक नृत्य,कॉमेडी नृत्य
सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मनमोह लिया।वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश ब्यौहार,मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया,प्राचार्य डॉ. आरती धुर्वे, प्राचार्य डॉ. रतिराम अहिरवार,थाना प्रभारी दिनेश तिवारी,कालूराम चौरसिया,राजा चौरसिया,गोविंद प्रताप सिंह, बंसत चौरसिया,संतोष दुबे,पारस पटेल,अटल ब्यौहार,रतिराम आदिवासी,सत्तू पांडेय,जितेंद्र अरोरा,अश्विनी शुक्ला,रमन शुक्ला, मुन्नू गौतम,जगन्नाथ मांझी,संदीप सोनी,प्रमोद असाटी,शैलेन्द्र पौराणिक,ऋषभ त्रिपाठी,अतुल गर्ग, सुशील झारिया,प्रदीप चौरसिया,रिंकू मिश्रा,वैभव चौरसिया,अरविंद ब्यौहार,अरुण गुप्ता,दिनेश गुप्ता,अंकित झारिया,महाविद्यालय स्टॉफ,छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. दिव्या शुक्ला और आभार डॉ. दीपिका जैन ने जताया।इस दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ.आशीष पांडे, डॉ. नीमा सिंह, डॉ. अरुणादास, डॉ. ईश्वरदीन चौधरी,डॉ. जयप्रकाश अवस्थी,डॉ. जयश्री शुक्ला,राजाराम सूर्यवंशी, रहवर रजा मंसूरी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी