रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मिशन अंकुर के वर्चुअल फील्ड सपोर्ट (VFS) टीम की सराहना की। इस अवसर पर सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सुमित साध, जिला प्रबंधक श्री रवि विश्वकर्मा, फील्ड स्पेशलिस्ट श्री संजय राजपूत के साथ वीएफएस टीम की सदस्य कविता, मुस्कान, साक्षी, राजनंदिनी और स्वेता उपस्थित थी।
मिशन अंकुर का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से चल रहा है और यह लगातार कक्षा 1, 2 और 3 के छात्रों के शिक्षा परिणामों में सुधार लाने के लिए काम कर रहा है। मिशन अंकुर के तहत, वर्चुअल फील्ड सपोर्ट टीम ने लगातार प्रयास किया है कि फोन के माध्यम से शिक्षकों और सीएसी (क्लस्टर अकादमिक कोऑर्डिनेटर) से संपर्क किया जाए।
इस प्रयास के परिणामस्वरूप, शिक्षकों और सीएसी के बीच बुनियादी शिक्षा पर जागरूकता में वृद्धि हुई है, जिससे कक्षा के प्रक्रियाओं में सुधार हुआ है। कलेक्टर ने इस उत्कृष्ट पहल की सराहना की और इसे शिक्षा क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम बताया।
मिशन अंकुर के तहत किए जा रहे कार्यों से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में शिक्षा के स्तर में और सुधार होगा और छात्रों की अकादमिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
——
प्रशंसा पत्रों का वितरण
——
कलेक्टर सुश्री बाफना ने वीएफएस टीम के काम की सराहना करते हुए, प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये।