*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ के मार्गदर्शन में दिनांक 24/02/2024 को थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस ने ग्राम करेला की नाबालिका लडकी को किया दस्तयाब रिपोर्टर:सुरेश सेन*
विवरण – दिनांक 20/02/2025 को गौरी बाई केवट पति परसादी केवट निवासी करेला कि रिपोर्ट दर्ज कि इसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा कि गया कि रिपोर्ट थाना बरही अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिक बालिका की तलाश हेतु निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव , वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर पुलिस टीम तैयार की गई । पुलिस टीम के व्दारा लगातार प्रयास कर दिनांक 24/05/2024 को टीम व्दारा नाबालिका बालिका को दस्तयाब कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया ।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. के.के.पटेल , आर. आशीष पटेल , आर. अकित बडगैया , सैनिक मोहन यादव की मुख्य भूमिका रही।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट