रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाई गई है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. पर्यवेक्षकों की अगुवाई में हुई बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.
बता दें कि आज विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर तय कर लिया गया था. हालांकि इसका औपचारिका ऐलान बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ही होना बाकी था. सीएम के नाम की घोषणा के लिए संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को नियुक्त किया गया था.