प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं एवं यात्रियों का आवागमन कटनी जिले की रेल मार्ग से होने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले में स्थित समस्त रेल्वे स्टेशन एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को निर्धारित दरों में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु 3 शिफ्ट में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।
अपर कलेक्टर एवं जिला सत्कार अधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनमानी की प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक, बृजेश विश्वकर्मा की सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक, ओम प्रकाश साहू की रात्रि बजे से रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक महाकुंभ मेला कार्यक्रम समाप्ति तक दायित्व सौंपा गया है।