रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। सर्व विप्र महासभा की बैठक रविवार को धर्मगुरु आचार्य डॉ गोपाल प्रसाद खद्दर की अध्यक्षता में उनके निज निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व विप्र महासभा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे ने जानकारी दी कि संगठन के विस्तार हेतु युवा प्रकोष्ठ में युवा समाजसेवी प्रियंक दुबे को समाज के प्रति निष्ठावान एवं कर्मठता को देखते हुए महेश शर्मा को सिवनीमालवा नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर विप्र समाज के द्वारा निरंतर 8 वर्षों से आयोजित किए जा रहे युवक, युवती परिचय सम्मेलन एवं विप्र चांडक सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष यह आयोजन ब्राह्मण महाकुंभ के नाम से हो रहा है। इस कार्यक्रम में हनुमान परशुराम चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है। जिसका अभ्यास श्रीजी मंदिर में हर शनिवार को होता है। इस वर्ष नगर में एसपीएम से लेकर स्वयंवरम गार्डन तक पूरे शहर को 200 झंडे ,100 कटाउट ,100 पोस्टर, 25 फ्लेक्स , हर चौक चौराहे से पूरे शहर को सजाया जायेगा। कार्यक्रम की कार्य व्यस्था के कारण सभी विप्र परिवार में 20 हजार पंपलेट पेपर के माध्यम से वितरित कर आमंत्रित किया जाएगा।इस अवसर पर प्रदेश विधि सलाहकार राजीव दुबे, संभागीय अध्यक्ष केएन मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी जयशंकर तिवारी, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष यश शर्मा एव महिला मंडल से संगीता मुदग़ल, उपमा शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी शिखा दुबे ने प्रस्ताव रखा कि हर वार्ड में महिला एवं पुरुष वार्ड प्रभारी भी बनाना चाहिए। वही जयशंकर तिवारी ने 25 हजार रुपयों की कार्यक्रम को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि समाज के लिए हमेशा मेरा परिवार समर्पित रहेगा। वहीं बैठक में अमित दीवान सुसाइट केस मामले में 14 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज विप्र जनों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। जिसको लेकर करनी सेना के साथ सर्व समाज ने दिया समर्थन। बैठक में आचार्य गोपाल प्रसाद खद्दर और पत्रकार पंकज शुक्ला सहित सभी सामाजिक बंधु ने अमित दीवान की आईपीएल सटोरियों की प्रताड़ना से आत्महत्या के मामले में 14 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी अब तक नहीं पकड़े जाने को लेकर कड़ा विरोध करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन से अभी तक न्याय नहीं मिलने पर दो दिन में सर्व समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आखिरकार किस के इशारे पर पुलिस प्रशासन दबाव में काम कर रहा है? उनका भी सार्वजनिक तौर पर समाज में नाम भी लिया जाएगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक में सभी विप्र बंधु ने धरना प्रदर्शन पर अपनी राय देते हुए सहमति दी। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र तिवारी, रामगोपाल चौबे, सुखदेव भार्गव, संजय उपाध्याय, शशिकांत दुबे, आनंद उपाध्याय, व्ही पी दुबे, अनूप जोशी, दिनेश चौबे, संजय तिवारी, मनोज दुबे, महावीर शर्मा, महिला मंडल जूही दुबे, उपमा शुक्ला, मेघा दुबे, मोनिका जोशी, अनंता चौबे, सीमा दुबे, शोभना मिश्रा, प्रतिभा मिश्रा सहित विप्र बंधु मौजूद रहे।