कालापीपल(बबलू जायसवाल)विद्युत वितरण कंपनी कालापीपल के सहायक यंत्री अंशुल तोमर अपने कार्य के प्रति निष्पक्ष कार्यवाही के लिए विभाग में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं,वर्तमान में बकायदारों से वसूली अभियान में जो कार्यवाही देखने को मिल रही है वहां एक सराहनीय कार्यवाही है,इनकी टीम बगैर भेद-भाव किऐ कार्यवाही की जा रही है,इस दौरान नेता,बाहुबली,रसुखदार लोगों के खिलाफ शासन नियम अनुसार वसूली अभियान चलाया जा रही है।
ये रही बड़ी कार्यवाही…!
कालापीपल विद्युत विभाग ने बकायादारों के खिलाफ कुर्की व जप्ती वसूली अभियान शुरू किया है।जिन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल की राशि जमा नहीं की है,आज उनके सामान जब्त किए गए। बिजली वितरण केंद्र कालापीपल के सहायक यंत्री अंशुल तोमर के निर्देशन में टीम ने कुर्की की कार्रवाई की हैं। विद्युत विभाग के कुर्की अभियान को लेकर लोगों में आक्रोश है।इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कार्यवाही का विरोध कर रहे है।लेकिन उपभोक्ताओं ने समय पर बिजली के बिल की राशि जमा नहीं किया है।जिसके लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बिजली विभाग की
टीम ने कालापीपल गांव,सिलोदा,चाकरोद,रसलपुर से 8
मोटरसाइकिल,दो मोटर कुएं की,दो ट्रेक्टर जब्त कर कुर्की की करवाई की है।शुजालपुर डिवीजन के अंतर्गत लगने वाले कालापीपल विद्युत वितरण केंद्र में दिनांक 10.2.2025 को DRA एक्ट के तहत शुजालपुर डिवीजन के कार्यपालन यंत्री भंवर लाल गुजराती के नेतृत्व मे बड़े बकायादार उपभोक्ता के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई,जिसमें बकाया राशि 5 लाख 89000 रूपये है बकाया राशि पर 8 मोटरसाइकिल 2 ट्रैक्टर दो कुए की मोटर जप्त की गई