मुकेश राय बांदरी बांदरी। शनिवार को युवा भाजपा नेता अविराज सिंह बरोदियाकलां, बांदरी में आयोजित भूपेन्द्र भैया क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में शामिल हुए। इसके पूर्व उन्होंने अमझरा सरकार के दर्शन व पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ लिया, ईश्वर से क्षेत्रवासियों को सुख समृद्धि देने की कामना की। उन्होंने भक्तजनों के साथ भजन, कीर्तन भी किया।
स्टेडियम बरोदियाकलां में आयोजित भूपेन्द्र भैया क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह ने टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों से परिचय कर उनको प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि 2013 के चुनाव में जब आपने भूपेन्द्र भैया को विधानसभा चुनाव में चुना था। तभी आपके भूपेन्द्र भैया ने संकल्प लिया था कि खुरई विधानसभा को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है तभी अपने खुरई का संपूर्ण विकास होगा। इसी दृष्टि से आपके भूपेन्द्र भैया ने भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया था।
युवा नेता अविराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका जीवन देश सेवा और जनसेवा के लिए समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा साथियों को स्वयं से पहले राष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए, तभी एक आदर्श भारत, विकसित भारत का निर्माण होगा। स्वामी विवेकानंद जी की पंक्ति को याद करते हुए अविराज सिंह ने कहा कि ‘‘संघर्षों के साये मे इतिहास हमारा पलता है, जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।‘‘
स्टेडियम बांदरी में उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अविराज सिंह ने कहा कि इतने वर्षों से निरंतर हमारे क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। यह इसी का परिणाम हैं कि बुंदेली क्रिकेट लीग में खुरई की टीम भूपेन्द्र भैया इलेवन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि खुरई की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्रवासियों की मांग पर युवा नेता अविराज सिंह ने लेदर क्रिकेट बॉल टूर्नामेंट कराने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम स्थल पहुंचने के पूर्व मालथौन में कई स्थानों पर पर क्षेत्र के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर अविराज सिंह का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नीतिश यादव, आरसी दुबे, कोमल यादव, हफीज जी, दयाराम चौरसिया, राजकुमार रिछारिया, पुष्पेन्द्र सिंह, राकेश मिश्रा, नरेन्द्र माथे, दुर्गेश दुबे, हरिनाराण कुशवाहा, निरंजन सिंह, दिलीप चौरसिया, अशोक यादव, दिनेश सिंह, पन्नालाल चौरसिया, सुरेन्द्र आदिवासी, नरेन्द्र यादव, मनाहर जाट, मथुरा यादव, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, बांदरी के कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, पप्पू मुक्कदम, सुरेन्द्र ठाकुर, अवधेश सिंह, दुरग सिंह, रामकिशन अहिरवार, पुष्पेन्द्र यादव, अनुपम जैन, अजय राजपूत, राजेन्द्र ठाकुर, नीलेश सराफ, जितेन्द्र राजपूत, लक्ष्मीकांत यादव, रामू पटैल, गोविंद अहिरवार, लाल सिंह ठाकुर, यशपाल परमार, सुम्मेर परमार, सचिन साहू सहित भाजपा युवा नेता, कार्यकर्ता एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत की बधाई दी
युवा नेता अविराज सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत की क्षेत्रवासियों को बधाई दी। अपने धर्म में बोला जाता है यतो धर्मा ततो जया अर्थात जहां धर्म है वहां जीत है।