हरदा पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा 14 जनवरी से 13 फरवरी तक पशुपालन एवं पशुकल्याण जागरूकता माह मनाया जा रहा है। उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि इस जागरूकता माह के तहत 11 फरवरी को जिला स्तरीय पशुपालन संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि यह शिविर 11 फरवरी को दोपहर 12ः30 बजे से कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में आयोजित किया जाएगा।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट