कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर जिले के कालापीपल जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेहरावल में 31 जनवरी 2025 की रात में लाठी से पीठ-पीठ कर मोहन पाटीदार की हत्या कर दी गई थी,
थाना कालापीपल में दिनांक 31.01.2025 को एक अज्ञात शव ग्राम बेहरावल में जगदीश पुर्विया के मकान के सामने पडी होने की सुचना मिली सूचना पर पुलिस ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए घटनास्थल मय बल के पंहुचे जहाँ अज्ञात शव को आस-पास के रहवासियों से पुछ-ताछ कर पहचान कराने की कोशिश की गयी,जिस पर से अज्ञात शव मोहन पिता केवलराम पाटीदार उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेहरावल के रूप में शव की पहचान की गई,पुलिस ने जिस तत्परता से कार्यवाही की उसी का परिणाम है कि अल्प अवधि में अज्ञात मृतक के शव का ज्ञात कर लिया गया।अज्ञात मृतक की पहचान के पश्चात थाना कालापीपल में मृतक मोहन पिता केवलराम पाटीदार उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेहरावल की मृत्यु का मर्ग कमांक 007/2025 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर अज्ञात अरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 103 बीएनएस का कायम करज्ञअनुसंधान में लिया गया,अधीक्षक शाजापुर यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन में अज्ञात सनसनीखेज हत्या के इस मामले की पतारसी एवं आरोपियो की धरपकड हेतु टीम गठित की गई,श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक टी.एस.बघेल जिला शाजापुर एंव अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)शैलेन्द्र कुमार शर्मा शाजापुर के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया,गठित टीमों द्वारा तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुये छानबीन एवं पतारसी की कार्यवाही की गयी तथा विवेचना के दौरान घटनास्थल पर पायें गये विभिन्न भौतिक साक्ष्य की समीक्षा कर अनुसंधान के दौरान 24 घण्टे के अन्दर ही हत्या का खुलासा करते हुऐ,आरोपी राजेश पिता पर्वतसिंह पुर्विया उम्र 30 साल निवासी ग्राम बेहरावल,भीमराज उर्फ घट्टा पिता मदनलाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम बेहरावल को गिरफ्तार किया गया है,जिन्हे माननीय न्यायालय शुजालपुर पेश किया जावेगा।
इनकी रही में भूमिका….उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भण्डारी,उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे सउनि अमित नागर,प्रआर विवेक गोस्वामी,प्र.आर विशाल पटेल, प्रआर रामेश्वर जाटव, प्रआर शिवराज पटेल,आरक्षक वेदप्रकाश परमार,आरक्षक नयन यादव, आरक्षक सुमित पटेल,आर अखिलेश चौधरी की मुख्य भूमिका रही…।