छिन्दवाड़ा जिले में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड छिन्दवाड़ा में आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस परेड ग्राउण्ड छिन्दवाड़ा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की शलामी ली। अंडर ऑफीसर निखिलेश इनवाती के नेतृत्व में एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन गर्ल्स, प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर ऑफीसर के नेतृत्व में एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन बॉयज, प्लाटून कमांडर वनपाल के नेतृत्व में एन.सी.सी. जूनियर डिवीजन बॉयज, प्लाटून कमांडर सार्जेन्ट के नेतृत्व में एन.सी.सी. जूनियर विंग गर्ल्स, प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में शामिल रही । मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा एनसीसी मार्चिंग दल को शील्ड प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया और सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल की घोषणा की एवं सभी मार्चपास्ट एनसीसी कैडेट को कर्नल थॉमस ओमन कमांडिंग ऑफिसर 24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी एवं एडम ऑफिसर कर्नल के.पी. विजय कुमार, सूबेदार मेजर सतीश बोपचे, सूबेदार डीएस चौहान, नायक सूबेदार परवीन कुमार, एनसीसी ऑफिसर एवं एनसीसी के सभी स्टाफ ने हार्दिक बधाई दी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*