MPNEWSCAST
कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यालय समय पर ना आने पर 42 लोक सेवकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं उन्होंने तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने की निर्देश दिए हैं ।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्यालय समय होता है आज कार्यालय के निरीक्षण की उपरांत देखा गया कि अधिकांश विभागों में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनकी उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं थे सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह प्रतिदिन कार्यालय समय पर आए और समय से घर जाएं उन्होंने कहा कि शासन की मनसा अनुसार जिले से आने वाले हितग्राहियों के कार्य समय पर हो इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और आने वाले व्यक्तियों की कामों को तत्काल निराकरण करें।