छिन्दवाड़ा/ 23 जनवरी 2025/ उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने आज टीम के साथ छिन्दवाड़ा ब्लॉक के ग्राम झिरलिंगा, झंडा, खापमिट्ठे, जामुनझिरी और पुआमा का विजिट कर फसल स्थिति का अवलोकन किया एवं किसानों से चर्चा की। साथ ही किसानों को आवश्यक तकनीकी जानकारी दी । उन्होंने ग्राम झिरलिंगा के कृषक श्री नरेश ठाकुर के खेत में गेहूँ फ़सल का निरीक्षण किया । साथ ही ग्राम झंडा के किसान श्री काशीनाथ कड़ू के खेत में गेहूँ की उन्नत किस्मों का निरीक्षण किया, जहां फसल की स्थिति अच्छी पाई गई । विजिट के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री नीलकंठ पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी श्री ज्वाय किरकिट्टा सहित किसान श्री इन्द्रसेन ठाकुर, श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर व श्री कैलाश ठाकुर उपस्थित थे ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*