MPNEWSCAST
अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम बनी मानवता की मिसाल –
* मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था की चेयरपर्सन समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम हमेशा से ही ऐसा कुछ नया कर देती हैं जो कि एक मानवता की मिसाल कायम करती है। अभी हाल ही में समाजसेवी मंजूषा गौतम अपने सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो के लिए बिहार में सम्मानित होने के लिए गई थी। और बिहार से लौटते समय प्रयागराज स्टेशन पर कुछ बुजुर्ग महिला और पुरुष लगभग 8 से 10 लोग ट्रेन में प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए बैठे हुए थे। उन सभी को समझ नहीं आया कि प्रयागराज स्टेशन आ चुका है और उन सभी को ट्रेन से उतरना था। और टे्न चलने का अलार्म बज चुका था और उन्हें आभास नहीं हुआ। तभी समाजसेवी मंजूषा गौतम ने सभी बुजुर्गों को जानकारी दी की प्रयागराज स्टेशन पर गाड़ी खड़ी है और टे्न चलने वाली है। तभी उन्होंने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए अपने साथियों के साथ सभी बुजुर्गों का सामान जल्द से जल्द ट्रेन से उतरवाया और सभी बुजुर्गों को एक-एक करके हाथ पकड़ के ट्रेन से नीचे स्टेशन पर सुरक्षित उतरवाया ।
समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि समाज सेवा करने के लिए समय और जगह की जरूरत नहीं होती है जहां आपको लगता है कि आपको अपनी सेवाएं देनी है आप हमेशा तत्पर रहे अपनी सेवाएं देने के लिए जो असहाय है बुजुर्ग हैं गरीब है लाचार है। सच्चा समाजसेवी वही है जो हर समय हर घड़ी हर संभव समाज सेवा करने के लिए तत्पर रहे। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले सभी यात्रियों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी और सभी से निवेदन किया कि इस महाकुंभ में अगर किसी भी यात्री को कोई तकलीफ है कोई परेशानी है तो लोग एक दूसरे की मदद करें। यही मानवता का सबसे बड़ा परिचय है।