कटनी (15 जनवरी)-26 जनवरी 2025, गणतंत्र दिवस समारोह हेतु ग्रामीण विकास विभाग की थीम एनआरएलएम, पीएमएवाई जी, मनरेगा ,पंचायती राज, 15वें वित्त एवं एसबीएम योजनाओं पर आधारित जिला पंचायत की ओर से झांकी तैयार की जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने 15 सदस्यों के दल को झांकी निर्माण हेतु निर्देशित करते हुए दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेश के मुताबिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी श्री प्रदीप सिंह एवं एनआरएलएम की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती शबाना बेगम नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री ऋषिराज चढ़ार को सहायक नोडल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सहयोगी अधिकारी के रूप में सर्वश्री अवधेश मिश्रा प्रभारी लेखा अधिकारी, मृगेंद्र सिंह सहायक परियोजना अधिकारी ,अनुराग सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, कमलाकर मिश्रा जिला प्रबंधक एनआरएलएम, उमर महबूब एनआरएलएम, नरेश राठौर लेखापाल एसबीएम, रोहित श्रीवास और रजनीश जैन डाटा एंट्री ऑपरेटर सहयोगी अधिकारी और कर्मचारी के रूप में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सहयोगी के रूप में सर्वश्री कमलेश प्यासी, मथुरा प्रसाद, दयाशंकर साकेत और राजकुमार बर्मन भ्रत्य की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने उपरोक्त अनुसार सभी अधिकारी कर्मचारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर झांकी निर्माण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत के सीईओ द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस समारोह हेतु झांकी की विषय वस्तु एवं साज सज्जा पर विस्तार से चर्चा हुई, सभी ने अपने अपने विचार रखे।