प्रभारी गजेन्द्र साहू ने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा।
इसी कड़ी में आज पूरे रैपुरा क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा आदि का विक्रय लगातार बहुत अधिक हो रहा है । जिससे हमारी युवा पीढ़ी नशें के गर्त में जा रही है, परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं, हमारी माताओं बहनों की मांग सूनी हो रही है, अपराध चरम सीमा पर हो रहे हैं मतलब समाज में जो अनैतिक गतिविधियों हो रहीं हैं वह नशें के कारण हो रही है।
इसी दुर्दशा को देखते हुए आज संगठन व क्षेत्रवासियों द्वारा विशाल रैली के माध्यम से रैपुरा थाना मनीष यादव जी को पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
भगवती मानव कल्याण संगठन व समस्त क्षेत्रवासी रैपुरा की मांग है कि इस पर ठोस कदम उठाए जिससे अवैध कारोबार पूर्णतः बंद हो सके । अन्यथा 15 दिन बाद भगवती मानव कल्याण संगठन, समस्त समाजसेवियों व समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा विशाल आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जबावदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
भगवती मानव कल्याण संगठन का लक्ष्य समाज को नशें-मांस भय-भूख-भ्रष्टाचार जातिवाद-छुआछूत सांप्रदायिकता से मुक्त बनाना है।
रैली व ज्ञापन में भगवती मानव कल्याण संगठन के संभागीय अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह, जिला अध्यक्ष संजय पटैल, ब्लॉक अध्यक्ष राजू लोधी, बब्लू यादव, राहुल यादव, प्रवक्ता रामेश्वर धुर्वे, राकेश यादव, दमोह से पन्नालाल राय,दीपक यादव,रामरतन यादव, समाजसेवी मृदुल अग्रवाल की टीम सहित समस्त क्षेत्रवासी शामिल हुए।
रिपोर्टर संतोष चौबे