MPNEWSCAST
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में, डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डी एस पी हेडक्वार्टर उमराव सिंह पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में राजेन्द्र मिश्रा निरीक्षक थाना प्रभारी रीठी द्रारा आदेशित करने पर चौकी प्रभारी सलैया सहायक उप निरिक्षक विजेंद्र तिवारी एक बालिकाओं को सकुशल खोज निकालने में मिली सफलता
घटना का सक्षिप्त विवरण प्रार्थी रजो द्वारा दिनांक 12/11/24 को थाना उपस्थित होकर अपनी बेटी परिवर्तित नाम खुशी यादव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादिया ने कि बेटी बिना बताए कहीं चली गई थीं। इस मामले पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बच्चियों को तलाशने हेतु विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्चियों की तलाश के दौरान परिवारजनों, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और अन्य संभावित स्थानों पर विस्तृत जांच की। अंततः खुशी यादव को चौकी प्रभारी सलैया तथा उनके हमराह बल द्वारा परिजनों कि उपस्थित मे दिनांक 10/01/25 को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग बच्चियां अपनी सौतेली मां के व्यवहार से परेशान होकर बिना बताए घर छोड़कर अपने परिजनों के पास धरवारा चली गई थीं। वहां उन्होंने लगभग 7 महीने बिताए। बच्चियों ने स्पष्ट किया कि उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बहलाकर या फुसलाकर ले जाने का प्रयास किया था।
इस मामले में पुछताछ पर विवेचना मे पता चला कि बालिका मा के द्रारा गुस्सा होने डाट फटकार के कारण घर से बिना बताये चली गई थी जो को तथा दृष्टि आप सुधा बालिका को उनके परिवार के सामने वैधानिक समझाएं दी गई तथा परिजनों को भी बताया गया कि बच्चों को डांट फैट कम ना करें नाटककार से नाराज होकर नाबालिक बच्चे जो कि गुस्से में घर छोड़ कर चले जाते हैं और परिजन को भी फिर परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसी समझाइए दी गई
थाना प्रभारी रीठी ने आमजन से अपील की है कि यदि परिवार में किसी प्रकार की परेशानी हो तो पुलिस एवं परामर्श केंद्रों से संपर्क करें। बच्चों की सुरक्षा और उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें