कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर 09 जनवरी 2025/कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध निर्माण,संग्रहण,परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए गत दिवस वृत्त शाजापुर वृत क्रमांक 1 में स्थित किठोर कंजर डेरे पर दबिश कर लगभग 8200 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया व 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 04 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक खत्री,रमेश कुमार पंद्रे बिट प्रभारी छत्रपाल सिंह पंवार आबकारी उप निरीक्षक श्री पंकज जैन,सुरेश पटेल,मीनाक्षी बोर्डिया आबकारी आरक्षक राकेश जमरा,अमित शर्मा सैनिक बाबूलाल गुर्जर,नरेंद्र, देवकरण व सलसलाई थाना बल का विशेष योगदान रहा,उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।