MPNEWSCAST
उमरियापान:- अँधेली बाग खेल मैदान में शनिवार को खेली गई लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सिवनी की टीम ने 63 रनों से मैच जीता और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।जबकि उमरियापान टीम की बुरी हार के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई। रविवार को दोपहर 12बजे से नरसिंहपुर और दिल्ली के बीच छटवां लीग मैच खेला जाएगा।
संतोष ट्रॉफी का पांचवा लीग मैच शनिवार को केके सिवनी और वायसीसी उमरियापान के बीच खेला गया।उमरियापान ने टॉस जीता और गेंदबाजी किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सिवनी टीम के सभी खिलाड़ियों ने 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर पारी समाप्त हो गई। बल्लेबाज वरुण तिवारी ने 47 और मणि साहू ने 42 रन बनाये।उमरियापान के गेंदबाजों में सहजाद ने 4 विकेट, प्रहलाद ने 2 जबकि आकाश, पंकज और सोनू ने 1-1विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमरियापान की टीम के खिलाड़ी 16वें ओवर में ही 103 रनों के स्कोर में ढेर में हो गए। सिवनी ने 63 रनों से इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उमरियापान के खिलाड़ी सोनू ने सर्वाधिक 43रन बनाएं। सिवनी के गेंदबाजों में अमित राजपूत ने 5 विकेट,पीयूष ने 2 जबकि अम्बर और प्रशांत ने 1-1विकेट झटके।मोहन चौरसिया और राजेन्द्र दाहिया ने मैन ऑफ द मैच रहे सिवनी के खिलाड़ी अमित राजपूत को पुरूस्कृत किया गया।अम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पाण्डेय,जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया और प्रिंस अरोरा ने की। कॉमेंट्री का भार गोल्डी चौरसिया और हनी चौरसिया ने संभाला।इस मौके पर राजेश चौरसिया,मदन चौरसिया,कमलेश सिंह,सिद्धार्थ दीक्षित,सुनील तिवारी, आलोक पटेल, राजेश मौसिया, भल्लू चौरसिया,सुशील पटेल, मुन्ना पटेल,सुरेश चौरसिया,भारती चौरसिया,अंकित झारिया,राजेंद्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी