कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
अलीगढ़ कानपुर एक्सप्रेस वे पर नियर सूरजपुर टोल टैक्स से पहले कानपुर की तरह कानपुर से आ रही थी गाड़ी साइकिल वाले को बचाने के चक्कर में गाड़ी इनोवा क्रिस्टा से टकरा गई सभी लोग सेफ है गाड़ी के प्रकच्चे उड़ गए शीतल के चलते पूरा प्रदेश सर्दी के प्रकोप से जूझ रहा है वहीं साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में इनोवा क्रिस्टा पलट गई जिससे बड़ा हादसा होने से ताला गाड़ी छटग्रस्त हो गई मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ग्रामीण ऑन की सहायता से मलवा हटवाया