कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज पर पंजीकृत मु0अ0स0 325/2024 धारा -363/354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राजीव पुत्र भजनलाल निवासी हरिकरनपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष को आज दिनांक 27.12.2024 को लडैता मोड़ थाना छिबरामऊ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्त नाम पता-*
1-राजीव पुत्र भजनलाल निवासी हरिकरनपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1 उ0नि0 राममनोज द्विवेदी
2 का0 मनीचन्द्र
3 का0 करनपाल
थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज।