उमरियापान:- खेल विकास समिति उमरियापान के द्वारा स्व. मुरारीलाल चौरसिया की स्मृति में लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी अँधेली बाग खेल मैदान में बुधवार से शुरू हुई।सरपंच अटल ब्यौहार,समाजसेवी शिवकुमार चौरसिया,जिला मंत्री विजय दुबे,मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह,संतोष दुबे,जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक ने रेडरिबिन काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा का उद्घाटन किया। बुधवार को प्रतियोगिता का पहला मैच अमर स्पोर्ट्स पुणे और सम्राट सिहोरा के बीच खेला गया। पुणे की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाये।
जिसमें बल्लेबाज ईनाम ने 62 रन,शिवम यादव ने 55रन,गुलाब ने 16 जबकि सचिन ने 13 रन बनाए। सिहोरा के गेंदबाजों में विकास ने 3 विकेट,अंकित ने 2 जबकि वीरेन्द्र और अनवर ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिहोरा की टीम के खिलाडियों ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोने के बाद 155रनों के स्कोर तक पहुचीं।पुणे ने 33रनों से इस मैच को जीत लिया है। सिहोरा के बल्लेबाज विनीश साहू ने 48 रन, वीरेंद्र ने 22,अनवर ने 20 जबकि शुभम ने 17 रन बनाए। पुणे के गेंदबाजों में रास और गुलाब ने 2-2विकेट जबकि जुनेब और आदर्श ने 1-1विकेट लिया। गुरुवार को क्रिकेटर्स हब एकेडमी सीधी और जेपी जबलपुर के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।प्रतियोगिता में पुणे के खिलाड़ी ईनाम मैन ऑफ द मैच रहे। इस दौरान खेल विकास समिति अध्यक्ष आशीष चौरसिया,कालूराम चौरसिया,जितेंद्र अरोरा,कमलेश चौरसिया,अश्वनी शुक्ला,मदन चौरसिया, प्रदीप चौरसिया,जगन्नाथ मांझी,सुशील पटेल,पुरुषोत्तम पाण्डेय, सिद्धार्थ दीक्षित,हेमंत शावल, शैंकी चौरसिया,हनी चौरसिया,वैभव चौरसिया,हिमांशु,मिकी,लकी, गोल्डी,विभाष चौरसिया,जयपाल सिंह,अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। अम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पाण्डेय ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया ने की।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी