MPNEWSCAST
*मेष* – पॉजिटिव- आज मेल मुलाकात का दौर रहेगा। किसी मित्र के परामर्श द्वारा आपके सारे काम सुचारु रूप से संपन्न होंगे। अगर संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है, तो किसी की मध्यस्थता द्वारा सुलझ भी सकता है। आज की शाम खुशनुमा व्यतीत होगी।
नेगेटिव- सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है, कि किसी मुद्दे पर बातचीत करते समय उचित शब्दों का चयन करें। फालतू बातों पर ध्यान ना देकर अपने काम पर ही एकाग्र रहे। बिना अनुभव के किसी भी तरह की जिम्मेदारी ना लें।
व्यवसाय- कुछ कामों में दिक्कतें आएंगी उम्मीद के मुताबिक फायदा भी नहीं होगा। कर्मचारियों और स्टाफ की मदद से गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। नौकरीपेशा लोगों को काम पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
लव- परिवार में सभी सदस्यों का एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रहेगी तथा मिल-जुलकर कार्य करने से आपसी प्यार भी बढ़ेगा। युवाओं की दोस्ती में नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- वाहन सावधानी से चलाएं तथा किसी भी तरह का रिस्क लेने से परहेज करें। इस समय चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7
*वृषभ* – पॉजिटिव- बच्चों से संबंधित कोई खुशखबरी मिलेगी तथा घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा और मस्त रहेगा। आपके मस्तिष्क में नई नई योजनाएं बनेगी। जो कि घर तथा व्यवसाय दोनों के लिए बेहतर साबित होगी, इसलिए उन पर तुरंत अमल करना भी शुरू करें।
नेगेटिव- इस समय भाइयों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। परंतु अनुभवी लोगों की मध्यस्थता से समस्या का निवारण भी जल्दी ही हो जाएगा। लेनदेन के मामलों में सावधानी बरते। खर्चो को कम करने के लिए कठोर निर्णय लेना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों को लेकर दिनभर व्यस्तता रहेगी। साथ ही कार्यक्षेत्र में कुछ सुधार संबंधी निर्माण में बहुत अधिक खर्चा हो जाएगा। आर्थिक दिक्कत नहीं आएगी। युवा वर्ग की भी पारिवारिक बिजनेस में रुचि बढ़ेगी।
लव- जीवन साथी की अस्वस्थता की वजह से आपका उनकी देखभाल करना तथा पारिवारिक कार्यों में सहयोग करना आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाएगा।
स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखें। इस समय चिंता और तनाव की वजह से सिर दर्द रहेगा।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9
*मिथुन राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय…………..*
*मंगलवार के दिन हनुमानजी के सामने एक जल का पात्र रखें और 21 दिनों तक हनुमान बाहुक का पाठ करें। पाठ के बाद हर रोज जल को ग्रहण करें और दूसरे दिन दूसरा जल रखें*
पॉजिटिव- आज खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु यह खर्चे कुछ बेहतरीन कार्यों के लिए होंगे, इसलिए चिंता ना करें। आपकी कार्यकुशलता द्वारा उम्मीद से ज्यादा लाभ होने की संभावना है। पिछले कुछ समय से चल रही अस्त व्यस्त दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव आएगा।
नेगेटिव- संतान के करियर को लेकर असमंजस की स्थिति रहेगी। किसी अनुभवी से मार्गदर्शन ले। आज किसी भी तरह की यात्रा करने से परहेज रखना जरूरी है। ध्यान रखें, आलस्य या बहुत अधिक सोच-विचार करने में ही समय व्यर्थ हो सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार होगा और एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स बनेंगे। फोन और संपर्कों के माध्यम से उचित व्यवस्था बनी रहेगी। शेयर्स आदि जैसे कार्य में निवेश करने के लिए समय उत्तम है। सिर्फ योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दे।
लव- दांपत्य जीवन मधुरता से परिपूर्ण रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल से घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
स्वास्थ्य- सिर दर्द, माइग्रेन की समस्या परेशान करेगी। बादी और बासी भोजन का सेवन करने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3
*कर्क राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय…………..*
*धन संबंधित समस्या से मुक्ति के लिए 21 दिन तक एक ही जगह पर हनुमान मंदिर में बजरंग बाण का पाठ करें। साथ ही लाल गाय को रोटी भी खिलाएं*
पॉजिटिव- आज घर में किसी खास वास्तु की शॉपिंग हो सकती है। पैतृक संपत्ति संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे सुलझाने का उचित समय है। पठन पाठन और रचनात्मक संबंधी कार्यों में भी आपकी रुचि बनी रहेगी।
नेगेटिव- युवा वर्ग सचेत रहे क्योंकि एकाग्रता की कमी के कारण अपने कार्यों को उचित प्रारूप नहीं दे पाएंगे इसलिए बेहतर होगा कि कोई खास कार्य स्थगित ही रखें। बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर भी नजर रखना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यापार में नई संभावनाएं मिलेगी, लेकिन अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को सीक्रेट रखें। इस समय काम की क्वालिटी पर ध्यान देना जरूरी है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को ऑफिशियल टूर पर जाना पड़ सकता है। तरक्की भी संभव है।
लव- घर में कोई धार्मिक आयोजन जैसी गतिविधियों की योजना बनेगी। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए भी उत्तम रिश्ता आने की संभावना है।
स्वास्थ्य- किसी भी मशीनरी का उपयोग करते समय अथवा चलाते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। इस समय चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2
*सिंह राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय……………*
*मंगलवार का व्रत रखें और हनुमानजी को चोला अवश्य चढ़ाएं। साथ ही श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी करें*
पॉजिटिव- भाग्योदय का समय है। थोड़ी सी सावधानी और आत्मविश्वास द्वारा अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। आपका किसी विशेष मकसद को लेकर किए गए प्रयासों में सफलता मिलने के भी आसार हैं। युवा वर्ग को भी किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल होने से मन में सुकून रहेगा।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी के खरीद फिरोख्त संबंधी गतिविधियों को आज स्थगित रखना उचित रहेगा। किसी भी प्रकार की बातचीत अथवा व्यवहार करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करें। अभद्र भाषा की वजह से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में कार्य प्रणाली तथा स्टाफ संबंधी अव्यवस्था सुधारें, क्योंकि इस वजह से कोई आर्डर कैंसिल होने की स्थिति हो सकती हैं। जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि ना लें। नौकरी में अधिकारियों के मार्गदर्शन में आप अपना टारगेट पूरा करने में सक्षम रहेंगे।
लव- घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखना आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए उचित रहेगा।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से नसों में दर्द और खिंचाव की शिकायत रहेगी। अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखें अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8
*कन्या* – पॉजिटिव- घर और व्यवसायिक व्यवस्था के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। सामाजिक अथवा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति अवश्य रखें। इससे आपके संपर्क बढ़ेंगे और लाभदायक भी रहेंगे। युवा वर्ग को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- किसी भी गलत बात पर तुरंत प्रतिक्रिया करने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समझाने का प्रयत्न करें। गुस्से और आवेश पर काबू रखें। अगर कोई सरकारी मामला चल रहा है तो सावधानी रखने की जरूरत है। आकारण ही किसी के साथ गलतफहमी भी रहेगी।
व्यवसाय- मीडिया संबंधी गतिविधियों को और अधिक मजबूत करें तथा प्रभावशाली लोगों के भी संपर्क में रहें। क्योंकि इनके द्वारा आज आपको बेहतरीन आर्डर प्राप्त हो सकते हैं। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ कहासुनी होने की आशंका है।
लव- घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने के लिए अनुशासन भी रखना अति आवश्यक है। व्यर्थ के प्रेम संबंध आपका समय और पैसे के नुकसान का कारण बनेंगे।
स्वास्थ्य- गिरने या चोट लगने की स्थिति बन रही हैं। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
*तुला राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय……………*
*मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। साथ ही मंगलवार के व्रत में नमक का प्रयोग नहीं किया जाता*
पॉजिटिव- प्रतिष्ठित लोगों के साथ लाभदायक संपर्क बनेंगे। जिससे आपको आत्मिक सुकून मिलेगा। आपके व्यक्तित्व और कार्यप्रणाली में भी बेहतरीन निखार आएगा। युवाओं को अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे।
नेगेटिव- आपकी भावनाओं का कोई व्यक्ति नाजायज फायदा उठा सकता है। इसलिए सावधान रहें। और कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकाले। व्यर्थ के कार्य में समय नष्ट ना करके अपनी ऊर्जा सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी गतिविधियों पर मनन और चिंतन करने की जरूरत है, क्योंकि वर्तमान वातावरण की वजह से कार्य प्रणाली में भी परिवर्तन लाना होगा। समय लाभ की अपेक्षा मेहनत ज्यादा रहेगी। परंतु जल्दी ही स्थिति अनुकूल भी हो जाएगी। ऑफिशल यात्रा संभव है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य रहने से खुशनुमा माहौल बनेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- कोई पुराना रोग दुबारा उठ सकता है। जिसकी वजह आपकी लापरवाही ही है। दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- आज आपका दिन का अधिकतर समय पारिवारिक लोगों की सुख-सुविधा और देखभाल संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। साथ ही आप अपने व्यक्तिगत कार्यों को भी व्यवस्थित रखेंगे। इससे आप खुद को भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत करेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी बच्चों से बहुत अधिक उम्मीदें और उन पर रोक-टोक आपके संबंधों के बीच में दूरियां ला देती है। अपने स्वभाव में लचीलापन बनाकर रखें। युवा वर्ग अपने टारगेट को हासिल करने के लिए अधिक ध्यान दें।
व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस की अंदरूनी व्यवस्था में बदलाव के लिए और मेहनत की जरूरत है। मशीनरी संबंधी बिजनेस में अच्छी सफलता के योग हैं। सरकारी नौकरी में काम को लेकर अधिकारियों का दबाव रहेगा।
लव- दांपत्य जीवन में घर परिवार में पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और तालमेल बना रहेगा। दोस्ती में नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकावट महसूस हो सकते हैं ज्यादा तनाव लेने से बचें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 4
*धनु* – पॉजिटिव- आपकी मेहनत और कार्य प्रणाली की वजह से लोग सहज ही आपकी व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे। आपको अपने आसपास के वातावरण में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। किसी नजदीकी मित्र से मुलाकात सुखद व सुकून दायक रहेगी।
नेगेटिव- दोपहर बाद कुछ प्रतिकूल परिस्थिति भी बनने की आशंका है। पैसा आने से पहले ही जाने का रास्ता तैयार रहेगा। इसलिए फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। विद्यार्थियों को अपनी आशा व मेहनत के विपरीत परिणाम मिलने से कुछ उदासी रहेगी।
व्यवसाय- इस समय बिजनेस संबंधी किसी भी योजना पर काम करने से पहले उससे जुड़ी जानकारी हासिल करें। नौकरी में टारगेट पूरे करने का दबाव रहेगा। साथ ही सहयोगियों की मदद से आप सफल भी रहेंगे। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर नाराजगी रह सकती हैं। आप किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप ना करें। समय आने पर सब व्यवस्थित हो जाएगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार आएगा। परंतु अभी लापरवाही ना करके व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान बनाए रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4
*मकर राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन का उपाय…………….*
*शत्रुओं और बाधा मुक्ति के लिए मंगलवार को व्रत करें और हनुमानजी को सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित करें*
पॉजिटिव- पुराने गिले शिकवे दूर करने का अनुकूल समय है। कोई भी काम प्लानिंग से करना तथा सकारात्मक सोच रखना आप को नई दिशा प्रदान करेंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको बहुत अधिक शांति और सुकून मिलेगा।
नेगेटिव- लापरवाही और जल्दबाजी की वजह से कुछ काम बिगड़ भी सकते हैं। इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले उसकी सफलता सुनिश्चित करें। सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान अवश्य दें। तथा अपने संपर्कों को मजबूत करें।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर स्टाफ अथवा किसी कर्मचारी की वजह से नुकसान हो सकता है, इसलिए अपनी योजनाएं सीक्रेट रखें तथा कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति भी अनिवार्य रखें तथा सभी निर्णय स्वयं ही ले। नौकरी में मन मुताबिक कार्यभार मिलने से राहत मिलेगी।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर की समस्याओं को सुलझाने मे सफल रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- गिरने अथवा वाहन आदि से चोट लगने की आशंका बन रही है। जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1
*कुंभ* – पॉजिटिव- आज पिछले कुछ समय से चल रही व्यस्तता से कुछ राहत मिलेगी। मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ मेल मुलाकात सुकून देगा। बैंक निवेश जैसे आर्थिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी।समय बहुत ही शांतिप्रद व हुनर हासिल करने वाला है। इसका भरपूर सदुपयोग करें।
नेगेटिव- छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें क्योंकि भाइयों के साथ कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति बन सकती है। यह समय थोड़ा सावधानी पूर्वक व्यतीत करें। तथा प्रत्येक कार्य को गंभीरता से अंजाम दें। युवाओं को अपने करियर को लेकर सजग रहना होगा।
व्यवसाय- पेमेंट आदि का लेनदेन करते समय बहुत ही सावधानी बरतें। गलती अथवा लापरवाही की वजह से भारी नुकसान होने की आशंका है। कामकाज में नई तकनीक और हुनर का इस्तेमाल करें। जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ सके। अचानक ही ऑफिस में किसी बात को लेकर परेशानी आ सकती हैं।
लव- आपकी किसी समस्या को दूर करने में पारिवारिक लोगों का आप को पूर्ण सहयोग मिलेगा। युवाओं के प्रेम संबंध नज़दीकियां लाएंगे।
स्वास्थ्य- मानसिक शांति के लिए व्यायाम और योगा का सहारा अवश्य लें। इससे शारीरिक स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
*मीन* – पॉजिटिव- अपने खास कार्यों को अंजाम देने के लिए बहुत अधिक मेहनत और व्यस्तता रहेगी, क्योंकि मेहनत के उचित परिणाम हासिल करने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो उसके फलीभूत होने का समय आ गया है।
नेगेटिव- भविष्य की चिंता को छोड़कर वर्तमान में जिए और अपना कल बेहतर बनाएं। भावनाओं में आकर आप कोई गलत कदम उठा सकते हैं। बेहतर होगा कि दिल की बजाय दिमाग से निर्णय ले। अपने महत्वपूर्ण वस्तुओं की देखभाल स्वयं करें।
व्यवसाय- कारोबार में बढ़ाने के फैसलों संबंधी निर्णय में कामयाबी मिलेगी। मीडिया अथवा फोन के माध्यम से कोई बेहतरीन व्यवसायिक आर्डर मिल सकता है। परंतु कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें, क्योंकि कर्मचारियों में आपस में कोई फूट पड़ सकती है, जिसका असर व्यवसाय की कार्य क्षमता पर पड़ेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य और निकटता रहेगी। जिससे घर परिवार में भी वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु बढ़ती सर्दी की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग – गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7