रिपोर्टर सीमा कैथवास
परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना माखननगर जिला नर्मदापुरम ने बताया कि कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना माखननगर अतर्गत ग्रामीण/शहरी परिक्षेत्र में पदस्थ 02 आंगनबाडी सहायिकायें खारदा केन्द्र की श्रीमती वर्षा उइके एवं वार्ड क्रमांक 07 केन्द्र की श्रीमती शांति गौर विगत कई माहों से लगातार बिना लिखित सूचना के अपने कर्मव्य पर अनुपस्थित है।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि यदि उक्त दोनों आंगनबाडी सहायिकाएं 07 दिवस के अंदर परियोजना कार्यालय माखननगर में उपस्थित नही होती है तो उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।