रिपोर्टर मुकेश राय MPNEWSCAST
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय सागर से कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा लगातार प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय सागर के द्वारा कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा लगातार न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निराकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा विगत एक वर्ष में 17 सौ से अधिक प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया गया। प्रकरणों के निराकरण होने से जहां संबंधित वादी-प्रतिवादियों को न्याय मिला है वहीं प्रकरणों के निराकरण में गति भी आई है। प्रकरणों के शीघ्र निराकरण होने से वादी-प्रतिवादियों को अन्य बड़ी समस्याओं से निजात मिल रही है और उनके पैसों की भी बचत हो रही है। अब वादी प्रतिवादियों को बार-बार न्यायालय में आने की जरूरत नहीं है और समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।