MPNEWSCAST
भारत सरकार के द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित पूर्वोत्तर राज्य में पहली बार देश में होने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में मध्यप्रदेश कटनी से मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन के युवा छात्र प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी समा्ट गौतम का चयन किया गया है l 30 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक गुवाहाटी असम में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में जहां एक तरफ पूरे देश के विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले छात्र छात्राओं एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भाग लेंगे वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में देश-विदेश के वैज्ञानिक शिरकत करेंगे l सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री असम और साइंस मिनिस्टर करेंगे l सम्मेलन में भारत में विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे प्रगति को स्टॉल चलचित्र व्याख्यान जैसे माध्यमों से दिखाया जाएगा वहीं दूसरी तरफ विज्ञान के क्षेत्र में भारत को और कैसे विकसित बनाया जाए इस पर भी चार दिनों तक मंथन चलेगा बताते चलें कि समा्ट गौतम को विज्ञान महोत्सव में जाने का यह अवसर भारत सरकार द्वारा दिया गया है। समा्ट गौतम के चयन पर उनके माता-पिता और परिवार जनों में खुशी की लहर है। मध्यप्रदेश कटनी जिला के छात्र छात्राओं एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारीयों शहरवासियों और वरिष्ठ जनो ने बधाई दिया है और कहा है विज्ञान महोत्सव में उनके व्याख्यान से विज्ञान के क्षेत्र में नई चेतना का संचार होगा l शहरवासियों का आशीर्वाद हमेशा ऐसे ही सदा प्राप्त हो।