हरदा आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को 5 लाख रूपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जिले में शिविर लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि जिले के दूरस्थ वन ग्राम डोमरा एवं कायरी में नेटवर्क न होने पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सी एच ओ आशा कार्यकर्ता द्वारा जहां नेटवर्क उपलब्ध हो रहा है, ऐसे ऊँचे टीलों पर बैठकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट